बांसवाड़ा। आशापुरी महिला मंडल के तत्वावधान उदयपुर रोड़ स्थित आशापुरा मंदिर परिसर में विजया दशमी पर्व पर मातृशक्ति द्वारा देवी मैया को श्रृंगार और चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर मन्दिर के कर्मकाण्डी पण्डित द्वारा मंत्रोच्चार से विधिवत पूजा-अर्चना के उपरान्त शस्त्र पूजन किया गया।
इस अवसर पर देवी आराधना सत्संग आयोजित हुआ। इसमें आशापुरी महिला मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कौशिक के साथ समाजसेविकाओं एवं शक्ति साधिकाओं साधना देवड़ा, संध्या रस्तोगी, चंदा सिंह, उषा परमार, सीमा दवे, शशि कटारा, मीनाक्षी अग्रवाल, पं. राजेन्द्र, सुरेश परमार पुष्पेंद्र गहलोत आदि ने हिस्सा लिया।

बांसवाड़ा – आशापुरा मन्दिर में विजयादशमी पर मातृशक्ति द्वारा पूजा-अर्चना
ram