बांग्लादेश बनाम श्रीलंका : नजमुल-मुशफिकुर की रिकॉर्ड साझेदारी, चौथे विकेट के लिए जोड़े 264 रन

ram

नई दिल्ली । बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गॉले में जारी टेस्ट मैच के साथ नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो चुकी है। नए चक्र के पहले ही मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल शांतो और मुशफिकुर रहीम के बीच 264 रन की साझेदारी देखने को मिली। यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। मुशफिकुर रहीम ने नजमुल शांतो के साथ मिलकर 480 गेंदों का सामना किया। इस साझेदारी के दौरान रहीम ने 204 गेंदें खेलीं, जिसमें 110 रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर नजमुल ने 276 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन जोड़े।
बांग्लादेश के लिए टेस्ट इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारियों को देखें, तो मुशफिकुर रहीम और मोमिनुल हक की जोड़ी इस लिस्ट में शीर्ष पर है। इस जोड़ी ने नवंबर 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 266 रन जोड़े थे। यह मुकाबला मीरपुर में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने 218 रन से अपने नाम किया।
गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी श्रीलंका-बांग्लादेश के इस मुकाबले की बात करें, तो यहां दूसरे दिन का खेल जारी है। बांग्लादेश की पहली पारी के 112 ओवर फेंके जा चुके हैं, जिसमें टीम ने चार विकेट गंवाकर 373 रन बना लिए हैं।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 45 के स्कोर तक अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। यहां से लगा कि मेजबान टीम मुकाबले में अपनी पकड़ बना लेगी, लेकिन शांतो और रहीम की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया।
नजमुल शांतो 279 गेंदों में 148 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी इस पारी में एक छक्का और 15 चौके शामिल थे। फिलहाल रहीम 255 गेंदों में 135 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके बल्ले से अब तक सात चौके निकले हैं।
मेजबान श्रीलंका की ओर से अब तक थारिंदु रत्नायके और असिथा फर्नांडो दो-दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *