बनेठा। बनेठा थाना पुलिस ने बनास नदी के समीप कीरों की झोपड़िया में कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर लगभग पांच सौ लीटर वाश नष्ट की है। बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि बनास नदी के तन में स्थित कीरों की झौपडिया ग्राम के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब बनाने के लिए तैयार की गई लगभग पांच सौ लीटर वाश को नष्ट किया है तथा अवैध देशी शराब बनाने के उपकरण भट्टी, पीपे सहित कई अन्य उपकरण नष्ट किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध देशी शराब बनाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पांच सौ लीटर वाश सहित अवैध देशी शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट
ram