बनेठा। उपतहसील मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा इन दिनों सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र नायक ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही जारी है। दो जेबीसी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कस्बे के पशु चिकित्सालय के बाहर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बाहर,मिनी सचिवालय के सामने स्थित रेवड़ियां एवं लकड़ियां पत्थर आदि पड़े हुए थे जिनको ग्रामीणों से समझा इसका जेसीबी मशीन की सहायता से उक्त अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र नायक ने बताया की कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था के लिए मुख्य मार्ग पर कचरा बैंक जा रही है तथा कस्बे में नियमित सफाई की जा रही है।

बनेठा ग्राम पंचायत ने हटवाए अतिक्रमण जेबीसी से करवाई सफाई
ram


