बांदरसिंदरी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क मरम्मत कार्य के चलते हैं रविवार दोपहर से देर शाम तक बांदरसिंदरी से लगा कर पाटन तक पांच किलोमीटर वाहनों की लम्बी -लम्बी कतारें देखने को मिली। जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है । सड़क मरम्मत कार्य मैं ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण हाईवे पर आए दिन जाम के हालात बने हुए हैं ठेकेदार द्वारा एक साथ दो लाइनों को खोदने से सड़क पर चलने वाले वाहनों को एक लाइन से ही गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण लम्बा जाम लग रहा है । जाम से बचने के लिए वाहन चालक रॉन्ग साइड व सर्विस लाइन सहित कच्चे रास्ते का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ रही है नेशनल हाईवे अथॉरिटी एवं टोल प्लाजा, हाईवे पट्रोलिंग इस और ध्यान नही दे रहे जिससे वाहन चालक वह यात्री परेशान हैं ।

बांदरसिंदरी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांदरसिंदरी से पाटन तक वाहनों की लगी लम्बी कतारें, लोग हुए परेशान
ram


