बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने संपर्क पोर्टल, बजट घोषणा 2023-25 एवं 2025-26, पीएम सूर्य घर योजना, राइजिंग राजस्थान, ई-फाइलिंग पर विस्तार से विचार विमर्श किया, साथ ही आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बजट घोषणाओं 2024-25 और 2025-26 तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की लंबित गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को समयबद्ध रूप से अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी प्रगतिशील कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिये कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव बना शीघ्र भेजे। यादव ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका, विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम समेत अन्य कार्यों की तैयारी भी बैठक में सुनिश्चित की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की तीन दिवस में प्राथमिक रिपोर्ट बना भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे संपर्क पोर्टल पर परिवादों का न्यूनतम समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और परिवादी को इसके बारे में दूरभाष के माध्यम से जानकारी दें। सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो, सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे और जिले में सभी विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। उन्होने निर्देश दिये कि सभी कार्यालयों में राज्य सरकार से प्राप्त आदेशों की पत्रावली तैयार की जाए, साथ ही जिला कलक्टर कार्यालय से जारी आदेशों की भी पत्रावली अलग से संधारित करें। उन्होने पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों का गणना प्रपत्र जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 का व्यापक प्रसार प्रचार करते हुए आमजन को जागरूक करें कि मतदाता कभी भी अपना निर्वाचन क्षेत्र बेहद सरल तरीके से बदल सकता है। वे अपना परिगणना प्रपत्र समय पर जमा करा दे, अन्तिम तिथि का इंतजार नही करें।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह, जल विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृतलाल देवपाल समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

बालोतरा : जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
ram


