जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के. के. विश्नोई ने आज मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में किसानों से जागरूक बनने और बदलते भारत के साथ कदम मिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सक्रिय रूप से लाभ उठाना चाहिए। राज्यमंत्री श्री विश्नोई ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने बताया आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। हमें बदलते भारत के साथ चलना है। उन्होंने किसानों से वैश्विक प्रगति के इस दौर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। यह बात उन्होने शनिवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नदबई से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अन्नदाताओं को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चौथी किस्त जारी कर धनतेरस, दीपावली एवं आगामी त्योहारों की बधाई प्रेषित की। उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के. के. विश्नोई ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को संबल प्रदान करने एवं उन्हें सुदृढ़ बनाने का काम कर रही है। उन्होंने किसानों को याद दिलाया कि उनके हित के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने किसानों को जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस अवसर पर पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी ने उपस्थित सभी किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त प्राप्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3 हजार रुपये प्रतिवर्ष देते हुए किसान सम्मान निधि को 6 हजार से 9 हजार करने का काम किया। राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों को उन्नत बीज एवं तकनीक के साथ आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सभी किसान इन योजनाओं का लाभ उठाये। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित रहे।

बालोतरा: मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नदबई से अन्नदाताओं को जारी की चौथी किस्त — जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम— किसान साथी बदलते भारत के साथ चलें- उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के. के. विश्नोई
ram