बालोतरा : वाटरशेड विकास को जन आंदोलन बनाने की पहल

ram

बालोतरा। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भू-संसाधन विभाग, भारत सरकार ने वाटरशेड विकास कार्यों को बढ़ावा देने और उन्हें जन आंदोलन का रूप देने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सोशल मीडिया प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में रचनात्मक वीडियो, रील और तस्वीरों के माध्यम से जलग्रहण (वाटरशेड) विकास कार्यों को दर्शाने वाले विजेताओं को 50 हजार रुपये तक के आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच वाटरशेड विकास कार्यों की पहुँच बढ़ाना और नागरिकों को इस पहल से जोड़ना है। उन्होने बताया कि सोशल मीडिया प्रतियोगिता में 05 रील/लघु फिल्म जल संचयन और वृक्षारोपण को 50 हजार, 100 फोटो जल संचयन संरचनाएँ और हरियाली पर प्रति हजार का पुरस्कार देय है। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
रील/वीडियो (कुल 05 प्रविष्टियाँ)
PMKSY-1.0 और 2.0 संरचनाएँ: जल संचयन संरचनाओं के निर्माण से संबंधित 02 रील।
अन्य योजनाएं: अन्य केंद्र/राज्य जलग्रहण विकास योजनाओं के तहत निर्मित जल संचयन संरचनाओं से संबंधित 02 रील।
वृक्षारोपण: WDC (वाटरशेड डेवलपमेंट कमेटी) से संबंधित वृक्षारोपण गतिविधियों के लिए 01 रील।
फोटो (कुल 100 प्रविष्टियाँ)
PMKSY-1.0 और 2.0: कृषि वानिकी/बागवानी/वृक्षारोपण के तहत जल संचयन संरचनाओं से संबंधित 75 फोटोज।
अन्य योजनाएं: किसी अन्य केंद्र/राज्य जलग्रहण विकास योजनाओं के तहत निर्मित जल संचयन संरचनाओं से संबंधित 25 फोटोज।

उन्होने बताया कि वे रचनात्मक प्रविष्टियां समय पर जमा करें ताकि जिले के बेहतरीन वाटरशेड कार्य राष्ट्रीय पटल पर पहचान बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *