बालोतरा: भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं- प्रभारी मंत्री कुमावत ने शहरी सेवा शिविर में ई-मित्र का लाइसेंस किया निरस्त

ram

जयपुर। जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 11, 12 और 13 में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

ई-मित्र संचालक का लाइसेंस तुरंत निरस्त—
प्रभारी मंत्री को शिविर में शिकायत मिली कि एक ई-मित्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कुमावत ने अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश की पालना में ई-मित्र संचालक पवन प्रजापत का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है और किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दिवाली से पूर्व शहर को रोशन करने के निर्देश—
निरीक्षण के दौरान कुमावत ने नगर परिषद को बकाया चल रहे 250 पट्टों की फाइलों की जांच करने और विधि सम्मत पाए जाने पर शहरी सेवा शिविरों की समाप्ति से पूर्व उनका वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की सभी रोड लाइटों की आवश्यक मरम्मत कराई जाए। जहाँ भी नई लाइट लगाने की जरूरत हो, वहाँ नवीन लाइटें लगाकर दिवाली से पूर्व शहर का हर कोना रोशन किया जाए।

सीवरेज कार्य को लेकर रूडिप अधिकारियों को फटकार—
प्रभारी मंत्री कुमावत ने रूडिप अधिकारियों को भी सीवरेज कार्य को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज का काम कार्ययोजना के साथ पूर्ण करें और पूरे शहर को खोदकर आमजन को परेशान करना बंद करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड में हर गली में कार्य पूर्ण करने के बाद ही आगामी कार्य शुरू किया जाए। साथ ही सीवरेज कार्य के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तुरंत प्रभाव से सही करवाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *