बालोतरा। बालोतरा पंचायत समिति में बुधवार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विशेष योग्यजन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं में विशेष योग्यजन मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और इस हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है। विशेष योग्यजन हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करना हमारी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके लिए मतदान केंद्रों पर बाधा रहित वातावरण भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विशेष योग्यजनों की पहचान और उनके डेटाबेस को अपडेट करने का निर्देश दिए, ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता छूट न पाए। उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में मदद करने को कहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष योग्यजन महिला मतदाताओं और उनके परिवारों तक पहुंचने, उन्हें जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग को मतदान के दिन आवश्यकतानुसार चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने और विशेष योग्यजनों के आवागमन में सहयोग के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित करने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और प्राथमिक उपचार की सुविधा हो। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शिक्षा विभाग को शिक्षण संस्थानों के माध्यम से विशेष योग्यजन विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में मतदाता जागरूकता फैलाने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने को कहा गया। श्री चौहान ने सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और मतदान केंद्रों पर विशेष योग्यजनों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, स्वयंसेवक और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कर्मियों को भी दिव्यांग मतदाताओं के प्रति संवेदनशील रहने के लिए प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने और ‘कोई भी मतदाता पीछे न छूटे’ का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह, एमबीआर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य हरदान राम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हनुमान राम, सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

बालोतरा : निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने दिए निर्देश
					ram				
			
			
 

