बॉल कॉर्पोरेशन अपने आंध्र प्रदेश कारखाने में 60 मिलियन डॉलर का करेगी निवेश

ram

नई दिल्‍ली। सस्टेनेबल एल्युमीनियम पैकेजिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बॉल कॉरपोरेशन ने भारत में रणनीतिक निवेश करने की घोषणा की है। बॉल कॉरपोरेशन ने महाराष्ट्र में मुंबई के नजदीक स्थित तालोजा केन मैन्यूफैक्चरिंग कारखाने में 2024 में 55 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी अब आंध्र प्रदेश में अपने श्री सिटी मैन्यूफैक्चरिंग कारखाने में करीब 60 मिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है।

बॉल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह कदम एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में से एक में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और ग्राहकों की बढ़ती माँग को पूरा करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी की इस घोषणा से एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार में अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने और ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है।

बॉल बेवरेज पैकेजिंग ईएमईए एंड एशिया के प्रेसिडेंट मैंडी ग्ल्यू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत हमारी वैश्विक रणनीति का प्रमुख केंद्र है। यह निवेश उच्च विकास वाले बाजारों में परिचालन विस्तार और लंबी अवधि में प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने की हमारी केंद्रित रणनीति (फोकस्ड एप्रोच) को दर्शाता है। तालोजा और श्री सिटी में अपने विस्तार की दिशा में आगे बढ़ते हुए हम भारतीय बाजार में विकास के लिए निवेश की अन्य संभावनाओं पर भी काम कर रहे हैं, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा ब्रांड एवं उपभोक्ता एल्युमीनियम पैकेजिंग का विकल्प चुन रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि बॉल के निवेश से सीधे तौर पर भारत में बेवरेज केन मार्केट को लाभ होगा। इस मार्केट में अगले पांच साल 10 प्रतिशत सालाना की दर से वृद्धि का अनुमान है। उपभोक्ता अब ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल और सुविधाजनक विकल्पों की ओर रूझान कर रहे हैं, विशेष रूप से डेयरी सेगमेंट में ऐसे में नई प्रोडक्ट कैटेगरी तेजी से उभर रही हैं। मैंडी ग्ल्यू ने आगे कहा कि रेडी-टू-ड्रिंक (आरटीडी) बेवरेज और दूध से बने पेय पदार्थों के मामले में तेजी से एल्युमीनियम पैकेजिंग को प्राथमिक विकल्प के रूप में अपनाया जा रहा है। अपनी रिटॉर्ट इनोवेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बॉल इन उत्पादों की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के साथ-साथ टेस्ट (स्वाद) एवं न्यूट्रिशनल इंटेग्रिटी (पोषण) बनाए रखने में मदद करती है। यह क्षमता भारत के तेजी से बदलते बेवरेज परिदृश्य में बॉल को पैकेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने वाली अग्रणी कंपनी बनाती है।

बॉल बेवरेज पैकेजिंग इंडिया के रीजनल कमर्शियल डायरेक्टर एशिया, मनीष जोशी ने कहा, ‘यह हमारी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण क्षण है। इससे तेजी से बढ़ते इस बाजार में ज्यादा स्पीड (गति), फ्लेक्सिबिलिटी (लचीलापन) और रिलायबिलिटी (विश्वसनीयता) के साथ ग्रहकों को सर्विस देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है। हमें स्थानीय स्तर पर कौशल विकास में योगदान देने और स्थानीय सप्लायर्स एवं ग्राहकों के साथ साझेदारी को मजबूत करने का गर्व है। इससे विकास, सस्टेनेबिलिटी और भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से तैयार टेक्निकल इनोवेशन को गति मिल रही है।’

उल्‍लेखनीय है कि 2016 में भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से बॉल ने तालोजा और श्री सिटी में अपनी उपस्थिति के माध्यम से लगातार पूरे भारत में अपना विस्तार किया है। कंपनी वैश्विक एवं घरेलू स्तर पर अग्रणी ब्रांड्स के लिए बेवरेज केन के अलग-अलग फॉर्मेट (185 मिली, 250 मिली, 300 मिली, 330 मिली, 500 मिली) तैयार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *