मुंबई। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को हिंदी सिनेमा में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर निर्देशक कबीर खान ने सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। साथ ही कहा, “बजरंगी सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि वह लोगों के जख्मों को थोड़ा-सा भरता भी है।” कबीर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके साथ सलमान खान, करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा (मुन्नी), और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “‘हैप्पी बजरंगी डे। यकीन करना मुश्किल है कि ‘बजरंगी भाईजान’ को लोगों के दिलों में जगह बनाए अब 10 साल हो गए हैं। पिछले एक दशक में इस फिल्म को दुनियाभर से जो प्यार और सराहना मिली है, वह मेरे लिए भावुक और अभिभूत कर देने वाला अनुभव रहा है।’ कबीर ने आगे लिखा, हमने एक ऐसी कहानी सुनाने की कोशिश की थी जो प्यार और उम्मीद पर आधारित हो, उस दुनिया में जो कभी-कभी इन भावनाओं को भूल जाती है। आज भी मुझसे लोग मिलते हैं और बताते हैं कि यह फिल्म उन्हें हर बार हंसाती भी है और रुलाती भी है। यह जानना कि बजरंगी सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि वह लोगों के जख्मों को थोड़ा-सा भरता भी है, सच कहूं तो मेरे लिए यही सबसे बड़ा इनाम है।”
‘बजरंगी भाईजान’ सिर्फ मनोरंजन नहीं, लोगों के जख्म भरने वाली फिल्म भी: कबीर खान
ram