जयपुर। जयपुर के बहाइयों की आध्यात्मिक सभा के सचिव अनुज अनन्त ने बताया कि बापूनगर स्थिति बहाई हाउस में बहाई नववर्ष ‘ नवरोज ‘ का पर्व समारोह पूर्वक धूम धाम से मनाया गया।विभिन्न भाषाओं में प्रार्थनाओं के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में रामेश्वर बैरवा और डॉ. नेजात हकीकत ने नवरोज के ऐतिहासिक महत्व और समसामयिकता पर प्रकाश डाला। बच्चों और युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी की ओर से अभिनव अनन्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बहाई धर्मावलंबियों ने ‘ नवरोज ‘ का पर्व धूमधाम से मनाया
ram


