जयपुर। बगरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने सोमवार को जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान डॉ. वर्मा ने राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बगरू के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
राज्यपाल से हुई इस भेंट के दौरान विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बगरू विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सरकारी एवं गैर-सरकारी विकास कार्यों की प्रगति से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया और भविष्य की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।
विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय का दीर्घकालिक राजनैतिक एवं सामाजिक अनुभव हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके सहज एवं सुलभ व्यक्तित्व से प्रदेश के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मार्गदर्शन मिलता है। राज्यपाल ने चर्चा के दौरान राजस्थान के समग्र विकास में योगदान देने की बात कही और समाज हित में जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने राज्यपाल को विश्वास दिलाया कि बगरू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्यरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विधायक डॉ. वर्मा को उनके जनहितकारी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश की समृद्धि एवं विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर विस्तार से विमर्श करते हुए राज्य के उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।