अलवर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में समरसता के फूल बरसने के बीच उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वर्गों व समाज के लोगों ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का जो निर्णय लिया है वह स्वागत के काबिल है।
जूली बोले डॉ अंबेडकर ने न केवल देश का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि देश में बड़ा योगदान देने का काम किया।
जूली रविवार को डीग के खेस्ती और लक्ष्मणगढ़ के रसूलपुर गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा साहब ने ही समाज के दबे कुचले शोषितों और वंचितों को उनका अधिकार दिलाने का अहम कार्य किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष की बदौलत ऊंचे शिखर तक पहुंचाने का जज्बा दिखाया।
जूली ने उपस्थित लोगों से बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब 20वीं सदी के ऐसे महानायक है जिन्होंने समाज में समता, सह अस्तित्व, समान भाव लाने के लिए इस देश के अंदर जो विसंगतियां, बुराइयां और कुरीतिया थी उनके विरुद्ध आवाज उठाई और संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को बाबा साहब ने सशक्त किया और सशक्त कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
जूली बोले उनके द्वारा लिखे गए संविधान का आज भी कई देश लोहा मान रहे हैं।
इस अवसर पर सांसद संजना जाटव,विधायिका अनीता जाटव जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा,संजीव बारेठ, मेमसिंह फौजदार, राकेश बैरवा, हाजी साजिद अनवर, योगेश मेहता, नवाब खान, ताराचंद, धारा सिंह, धर्मपाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर इस अवसर पर सांसद संजना जाटव,विधायिका अनीता जाटव, विधायक मांगेलाल मीणा, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, दिनेश सूपा,संजीव बारेठ, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, नेमसिंह फौजदार, राकेश बैरवा, हाजी साजिद अनवर, योगेश मेहता, नवाब खान, ताराचंद, धारा सिंह, पेमाराम, ताराचंद, जगदीश, कृष्ण मीणा, जयराम, शिवचरण, रिंकू शर्मा, रामेश्वर, आरिफ प्रधान,नवीन ,फूल सिंह, धर्मपाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाबा साहब ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष की बदौलत ऊंचे शिखर तक पहुंचाने का जज्बा दिखाया : जूली
ram