मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की अगली किस्त ‘बागी 4’ में नज़र आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस बार उनके साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगी मिस यूनिवर्स 2021 और अभिनेत्री हरनाज संधू। यह पहला मौका होगा जब टाइगर और हरनाज बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे, और दोनों की फ्रेश पेयरिंग को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का जोश देखने लायक है। ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट खिड़कियों पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसे इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर्स में से एक माना जा रहा है।
‘बागी 4’ का नया इमोशनल सॉन्ग ‘मरजाना’ रिलीज
ram