गोशामहल विधायक राजसिंह ने कहा कि अयप्पा दीक्षार्थियों को सबरीमाला के रास्ते में वावर मजीद नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 41 दिन की निष्ठापूर्ण दीक्षा के बाद ऐसी मस्जिद में जाना, जहां कब्र हो, बुरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अयप्पा दीक्षार्थी काफी समय से दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उन्हें वावर मस्जिद जाना चाहिए और इसके पीछे एक साजिश है। राजसिंह ने अयप्पा माला पहने सभी लोगों से सीधे सबरीमाला जाकर भगवान के दर्शन करने की अपील की।
भाग्यनगर अयप्पा सेवा समिति (बीएएसएस) के तत्वावधान में इस महीने की 7 से 14 तारीख तक सबरीमाला के रास्ते में नीलक्कल में अयप्पा स्वामी को भोजन दिया जाएगा। शुक्रवार को विधायक राजसिंह ने खाद्य सामग्री ले जाने वाली लॉरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सराहनीय है कि BASS संस्था 16 वर्षों से भोजन दे रही है। बेगमबाजार के पार्षद शंकर यादव, बॉस के प्रतिनिधि व अन्य शामिल हुए।



