सूरतगढ़। प्रत्येक वर्ष 31 मई को नो टोबैको डे मनाया जाता है। जिसमें आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस वर्ष नो टोबैको डे की थीम Unmasking the appeal है। तंबाकू के सेवन से हमारे शरीर को होने वाली क्षति के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 मई को भारत विकास परिषद और भाटिया आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत प्रवीण भाटिया ने करते हुए कहा कि तंबाकू प्राचीन समय में विदेश से भारत लाया गया और यहां लाकर इसकी खेती प्रारंभ की गई। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सूरतगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय भंसाली ने तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अगर लंबे समय तक कोई व्यक्ति तंबाकू का सेवन करता है तो उसके शरीर में अनेक बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सूरतगढ़ के सचिव डॉ अमित चौधरी ने बताया कि तंबाकू निर्माता कंपनियां अब अलग-अलग तरीकों से तंबाकू उत्पादों को बेचने लगी हैं। जिससे युवा वर्ग बहुत ज्यादा इस और आकर्षित हो रहा है उसे पता ही नहीं होता कि वह जाने अनजाने में तंबाकू का सेवन कर रहा है। तंबाकू के सेवन से अस्थमा कैंसर जैसी बीमारियां तो हो ही रही है साथ ही नपुंसकता भी बढ़ रही है जो की चिंता का विषय है। जीएपीपी संजय सोढा ने बताया कि विदेश से हीरोइन और अन्य महंगे नशे हमारे देश में भेजे जा रहे हैं। ताकि युवाओं का भविष्य खराब किया जा सके। नशे के जितने भी मामले कोर्ट में आते हैं उनमें गुनाह करने वाले युवकों की आयु 30 वर्ष या उससे कम होती है जो कि विचारणीय है। सेमिनार में एमसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने हाइपरटेंशन पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति अपनी दिनचर्या खान-पान में बदलाव कर और नशे से दूरी बनाकर लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर कृष्ण लाल बंसल द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नो टोबैको डे पर आयोजित जागरूकता सेमिनार का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है।
जागरूकता सेमिनार में भारत विकास परिषद के अंकुर लड़ोहिया जिला समन्वयक, राजेंद्र सारस्वत, आसकरण सोनी पुनीत दुआ, सुरेश कोठारी, पी सी चुग, संजीव मदान व सौरभ आहूजा आदि सदस्य मौजूद थे और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

नो टोबैको डे पर जागरूकता सेमिनार आयोजित
ram


