पाली। जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाएगा। इसी को लेकर आज शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय से सुबह इस दिवस को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और साइकिल रैली के माध्यम से संदेश दिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ज़िले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फंड में सहयोगार्थ धनराशि एकत्रित करने के लिये आज शुक्रवार को ज़िले के विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा साईकिल रैली निकालकर झंडा दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । रैली में पुलिस जवान, एनसीसी केडेट्स व छात्र मौजूद रहे। रैली कलैक्ट्रेट से फलैग ऑफ कर वहां से प्रारंभ होकर ,सूरजपोल , लोढा स्कूल ,हिन्दू सेवा मंडल , रैली में जय जवान -जय किसान , भारत माता की जय, वन्देमातरम के उद्घोष लगाये गय ये रैली बांगड स्कूल जाकर खत्म हुयी । जहा पर झण्डा दिवस का महत्व बताया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत परिहार, उपप्रधानाचार्य व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए निकाली जागरूकता रैली
ram


