धौलपुर। जिलेभर में 24 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व टीबी दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत सभी ब्लॉक में हेल्थ सुपरवाइजर ने आशा सहयोगिनी और स्कूली बच्चों को टीबी के बारे में जानकारी दी। वहीं आशा सहयोगिनियों और बच्चों ने रैली निकालकर जागरुक किया।
सीएमएचओ डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बताया कि हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। यह दुनिया की सबसे घातक संक्रामक बीमारी तपेदिक को खत्म करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देता है। इस साल की थीम, हां! हम टीबी को खत्म कर सकते हैं। प्रतिबद्ध, निवेश, उद्धार, आशा, तत्परता और जवाबदेही के लिए एक साहसिक आह्वान है।
जिले भर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की जानकारी दी जा रही है। वहीं लोगों को टीबी से बचाव के तरीके सिखाए गए। उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका इलाज संभव है। हमें इसे खत्म करने के लिए मिलकर काम करना होगा।

वर्ल्ड टीबी डे पर निकली जागरूकता रैली, अन्य कार्यक्रम भी होंगे
ram