विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एक माह होंगे जागरूकता कार्यक्रम

ram

भरतपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और एक माह तक जागरूकता कैम्पेन चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाएगा। वर्तमान में विश्व में असामयिक मृत्यु का एक कारण हृदय रोग व उच्च रक्तचाप भी है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप से होने वाली मृत्यु को काफी कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप के बारे में आमजन को जारगरूक करने के लिए सभी के लिए कार्डियोवास्कुलर हैल्थ फॉर एवरी वन थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 17 मई से 16 जून तक हाइपरटेंशन दिवस से संबंधित जागरूकता कैम्पेन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता कैम्पेन के तहत कैम्पों का आयोजन कर स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैम्पेन के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को केन्द्र सरकार तथा पांच जिलों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
ये गतिविधियां होंगी आयोजित
जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी राममोहन जांगिड़ ने बताया की जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी के एनसीडी क्लिनिक पर एक माह तक विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। इसके तहत साइकिल रैली, मैराथन जागरूकता रैली, वॉल पेंटिंग, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर जागरूकता कैम्प, क्विज, सेमीनार, शॉर्ट फिल्म, टॉक शो, स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता स्क्रीनिंग शिविर, वैबिनार, ट्रेनिंग आदि का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के अनुसार अंक दिए जाएंगे और इन्हीं अंको के आधार पर केन्द्र व राज्य स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले जिलों का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *