संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ram

बालोतरा। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में संविधान दिवस पर संगोष्ठी, शपथ व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य नरसाराम बांरड के आतिथ्य में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य नरसाराम बांरड ने कहा कि देश के युवाओं को संविधान की प्रस्तावना के शब्दों को हृदय से आत्मसात कर मूल अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य निष्ठा तथा देश की एकता और अखंडता के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि संविधान प्रत्येक नागरिक को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से समानता प्रदान करता है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुए युवाओं से कहा कि संविधान हमें कर्तव्यों का स्मरण दिलाता है। हमें संविधान की आत्मा के अनुसार सदैव कर्तव्य की पालना के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के प्रभारी अधिकारी खीमराज सोनी ने कहा कि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के 125 वीं जयंती वर्ष के रूप मे 26 नवंबर 2015 से संविधान दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है। सोनी ने बताया कि संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। संविधान निर्माता सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में 26 नवंबर 1949 को संविधान देश को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संविधान की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *