भीलवाड़ा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, लिंग भेद मिटाना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशन में बुधवार को पीएम श्री राउमावि, आसींद एवं पीएम श्री राउमावि, दड़ावत में जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बालमुकुंद ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व और स्वनिर्माण के अवसरों के प्रति प्रेरित किया। वहीं, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, आसींद की प्रतिनिधियों जमना कुमावत व सुगना वैष्णव ने महिला सुरक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की सुनीता शर्मा, सुमन खोईवाल व मनीषा शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर सहित महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बिलकिस, मुकेश व दीपक ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और हिंसा व भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया।



