जैव विविधता के संरक्षण के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

ram

कोटा। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीता चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत किशनपुर तकिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र में ग्रामीणों की भूमिका को रेखांकित किया गया।
शिविर के दौरान सचिव ने ग्रामीण जन को बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को जैव विविधता के संरक्षण, उसके महत्व और वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में उसकी भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2025 की थीम- “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता के अन्तर्गत पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण किया जाना चाहिए एवं जल के प्राकृतिक स्त्रोतों का भी संरक्षण किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढियों को स्वच्छ वायु एवं पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी दी। साथ ही, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्याें जैसे-निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर, राष्ट्रीय लोक अदालत, जनपयोगी सेवाओं के अंतर्गत संचालित स्थायी लोक अदालत, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 15100 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव द्वारा ग्राम देवली मांझियान स्थित मुक्तिधाम परिसर में पौधोरोपण किया गया। इस अवसर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अशोक योगी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *