कोटा। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जिला कोटा इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कैंप ऑफिस, कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक ज्ञापन दिया।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जिला कोटा इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद्र कनेरिया ने बताया कि ज्ञापन में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को एक अतिरिक्त वेतन, वेतन वृद्धि, रेल किराए में यात्रा के दौरान 100% छूट एवं अन्य मांगों पर बातचीत की।
इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी को पत्र भेजकर शीघ्र वेतन वृद्धि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पुरस्कार शिक्षक फोरम राजस्थान जयपुर के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा कोटा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र कनेरिया, सचिव पंडित डॉ. घनश्याम गौतम, सह सचिव प्रेमचंद निर्मल, संरक्षक अजीत लुखाड़िया, ब्रज सुंदर नामा, महिला प्रदेश प्रतिनिधि रजिया खान, महिला मंत्री निशा मेहरा, मीडिया प्रभारी संज्ञा शर्मा आदि उपस्थित थी।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जिला कोटा इकाई ने लोकसभा स्पीकर बिड़ला को दिया ज्ञापन
ram


