आरएसजीएल द्वारा सीएसआर गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

ram

जयपुर। राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के कोरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने उपमहाप्रबंधक सीएनपी विवेक श्रीवास्तव, मार्केटिंग विवेक रंजन, मुख्य वित अधिकारी दीप्तांशु पारीक, उप प्रबंधक गगनदीप राजोरिया और मीडिया प्रभारी डॉ.राजेन्द्र शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा इस वर्ष 22 लाख 47 हजार रु. की लागत से राजकीय विद्यालयों मेेें ओपन जिम और खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है। प्योर इण्डिया ट्रस्ट से समन्वय बनाते हुए सीएसआर गतिविधियां संचालित की गई। उन्होंने बताया कि इससे विद्यालयों में विद्यार्थियों को जिम सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। इसी तरह से खेल सामग्री उपलब्ध होने से विद्यालयों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। विद्यालयों में बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेगी। उपमहाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव व विवेक रंजन ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा प्रति वर्ष उपलब्ध सीएसआर राशि से स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाते हुए गतिविधियां संचालित की जा रही है। इससे पहले के वर्ष में उपलब्ध राशि से आंगणवाड़ी केन्द्रों के पुनर्निर्माण में योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *