अयोध्या में राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर स्वास्थ सेवाओं की अग्रणी संस्था श्योर वेल हेल्थ एंड साइंस में मांगलिक आयोजन किए गए। संस्थान के डॉ आलोक गुप्ता और डॉ नितिन शारदा भगेरिया ने इस शुभ अवसर के बारे में बात करते हुए कहा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भारत की जन जन की आस्था की प्रतीक है और उनके संस्थान ने प्रतिवर्ष इस दिन पर उत्सव आयोजित करने का निर्णय गत वर्ष ही ले लिया था। आज इस शुभ अवसर पर संस्थान में हवन के पश्चात सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को प्रसादी भी करवाई गई। गौरतलब है श्योर वेल हेल्थ इंस्टीट्यूट पैरामेडिकल शिक्षण एवं स्वास्थ जांच में जिले में अग्रणी संस्थान में शुमार हो चुका है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हुए मांगलिक आयोजन, श्योर वेल हेल्थ इंस्टीट्यूट बना आस्था का केंद्र
ram