सभागार का लोकार्पण कार्यक्रम

ram

रतनगढ़। सेठ बंशीधर जालान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजनान्तर्गत श्रीमती सुवट कंवर दूगड़ की स्मृति में सेठ सोहनलाल दूगड़ चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा सत्र 2023-24 में विद्यालय में निर्मित सभागार का फीता काटकर भव्यलोकार्पण ट्रस्ट के संतोष श्यामसुखा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा व प्रेरक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार जाखड़ ने की। संस्था प्रधान बाबूलाल सांखोलिया ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुये प्रेरक ओम प्रकाश चौधरी की प्रेरणा से कोलकाता ट्रस्ट द्वारा विद्यालय में लम्बे समय से सभागार की आवश्यकता की पूर्ति करने पर ट्रस्ट का आभार प्रकट किया। लोकार्पण समारोह में राजकुमार माली, राकेश कत्थक, शिवशंकर कम्मा, शिवकरण शर्मा, बृजभूषण स्वामी, अमरचन्द बरवड़, चन्द्र किशन सोनी, कृष्णकान्त काछवाल, सिराजुदीन, नंदलाल, नेहा, स्नेहलता, संतोष कंवर, व विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति के सदस्य सुप्रीता अग्रवाल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राधा शर्मा व.अ. ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *