गजनेर में चोरों का दुस्साहसी कारनामा ज्वैलरी शॉप से उठा ले गये तीन क्विटंल वजनी तिजोरी मगर खोल नहीं पाये

ram


बीकानेर। गजनेर कस्बे के मैन बाजार में शनिवार की रात दुस्साहसी चोर एक ज्वैलरी शॉप में घुस कर करीब डेढ लाख के जेवरात भरी तीन क्विटंल भारी तिजोरी उठा ले गये मगर तिजोरी खोल नहीं पाये और मौका स्थल से करीब सैंतीस किलोमीटर दूर सुनसान जगह तिजोरी फेंक कर गये। कस्बे के मैन बाजार में हुई चोरी की इस वारदात ने गजनेर थाना पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। चोरो का यह दुस्साहसी कारनामा ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया जिसमें छह चोर तिजोरी उठा कर ले जाते नजर आ रहे है। घटना जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रात डेढ़ से दो बजे के करीब की है। करणी ज्वेलर्स के मालिक तेजकरण सोनी को इस बारे में शनिवार सुबह 5 बजे पता चला। इधर, पुलिस को सुबह 11 बजे तिजोरी के गजनेर से 37 किलोमीटर दूर होने की सूचना मिली। वारदात के बाद जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि 6 बदमाश तिजोरी उठाकर बाहर की तरफ ले जा रहे हैं, इन सभी के चेहरे ढके हुए थे।
*ज्वैलर को भनक भी नहीं लगी
हैरानी की बात तो यह है कि चोरों ने करणी ज्वैसर्ल नामक जिस शॉप में घटना को अंजाम दिया उसके मालिक तेजकरण सोनी का मकान भी शॉप से सटा हुआ है। इसके बावजूद मकान में मौजूद तेजकरण सोनी और उसके परिवार वालों को घटना की भनक तक नहीं लगी । सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना के अनुसार शनिवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच छह चोर ज्वैलरी शॉप में घुसे और शो केस खंगालने शुरू कर दिया,उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो उन्होने शॉप में रखी करीब तीन क्विंटल वजनी तिजोरी को खोलने का प्रयास किया और विफल होने पर तिजोरी उठा कर बाहर लाए और अपनी गाड़ी में डाल अपने साथ ले गए।
कस्बे के ट्रक ड्राइवर ने दी सूचना
सुबह करीब पांच बजे तक एक ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर करणी ज्वैलर्स के बाहर से गुजरा तो शॉप के ताले टूटे हुए देखे। इस पर उसने ट्रक को रोका और तेजकरण को आवाज लगा जगाया। इस पर तेजकरण बाहर आया तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था और फिर पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद शनिवार सुबह करीब 11 बजे गजनेर से 37 किलोमीटर दूर सूरजड़ा-आरडी 820 गांव से सूचना मिली की एक तिजोरी धोरों में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर तिजोरी को धोरो से निकालकर कब्जे में लिया तिजोरी में 240 नग चांदी की अंगूठी, 240 नग चांदी की बिछुडी, एक सोने का नेकलेस और चांदी का गलपटिया समेत कुछ डॉक्युमेंट भी थे। इनकी चांदी के जेवरात की कीमत करीब 1 लाख और सोने के जेवरात की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। गजनेर पुलिस ने तेजकरण सोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
⬇️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *