जयपुर में ATM लूट की कोशिश, लाखों रुपए बचे:CCTV कैमरों पर किया ब्लैक स्प्रे, वॉल्ट काटने के लिए चलाया ग्राइंडर

ram

जयपुर में बुधवार रात बदमाशों ने ATM लूट की कोशिश को अंजाम दिया। बूथ में घुसे बदमाशों ने CCTV कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर बंद कर दिया। ATM उठा ले जाने के लिए वॉल्ट काटने के लिए ग्राइंडर मशीन भी चलाई। लूट की कोशिश में नाकाम होने पर बदमाश फरार हो गए। मुहाना थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। SHO (मुहाना) दिलीप कुमार खदाव ने बताया- मदरामपुरा भौंरा मार्केट में बैंक ऑफ इंडिया का ATM लगा हुआ है। बैंक ऑफ इंडिया के सभी ATM का मेनटिनेस हिताची पे मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड देखती है। बुधवार देर रात बदमाशों ने ATM को लूट के लिए निशाना बनाया। बूथ में घुसकर बदमाशों ने ब्लैक स्प्रे कर CCTV कैमरों को बंद कर दिया। ATM काटकर लूटने के लिए ग्रान्डर मशीन से चेस्ट (वॉल्ट) काटने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी कामयाब नहीं होने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश वहां से फरार हो गए। नाकाम कोशिश होने के चलते ATM में रखे लाखों रुपए लूटने से बच गए। रेकी के बाद की ATM लूटने की कोशिश SHO दिलीप कुमार खदाव का कहना है कि हिताची पे मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड के चैनल एक्जयुटिव शुभम कुमार (27) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बैंक ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस ने कॉल कर ATM लूट के प्रयास की सूचना दी थी। पुलिस ने तुरंत FSL टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। जांच में सामने आया है कि रेकी के बाद बदमाशों ने ATM लूटने की कोशिश की। वह ATM को काटकर ले जाना चाहते थे। उन्हें पता था कि ATM पर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं रहता है।
ATM लूटने के लिए वॉल्ट काटते समय भी बैंक और बूथ का अलॉर्म नहीं बजा। बैंक सहित संबंधित कंपनी को सूचना देने के बाद भी उनकी तरह से कोई नहीं आया। बूथ में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर वारदात रात 2:40 बजे की है। आस-पास लगे CCTV फुटेजों को भी खंगाला गया है। फुटेज में बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दे रहे है। ग्राइंडर मशीन से उन्होंने ATM वॉल्ट काटने का प्रयास किया है। वॉल्ट नहीं कटने पर महज 5-7 मिनट बूथ में रहने के बाद पकड़े जाने की डर से भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *