आतिशी ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, विधानसभा से निलंबन पर राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात

ram

दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखे एक पत्र में विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के 22 में से 21 विधायकों के निलंबन को अन्याय बताया है। आतिशी उन 21 विधायकों में से एक हैं जिन्हें आप के इस दावे के बाद स्पीकर ने निलंबित कर दिया था। वहीं, आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सोचती है कि देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चलता है… और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। सीआरपीएफ की इतनी टीमें क्यों जुटी हैं?

आतिशी ने कहा कि हम आप विधायक राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं क्योंकि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी का रवैया काम करने का कम और AAP को गाली देने का ज्यादा लग रहा है। लोगों ने बीजेपी को सत्ता में इसलिए बिठाया है ताकि वो काम करें। वे सभी CAG रिपोर्ट पेश क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस पर अपनी बात रखने का मौका दें। भारतीय राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विपक्षी विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *