आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित गति से समाधान हेतु लगेंगे अटल जन सेवा शिविर

ram

बारां। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूरी होने तक अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में आगामी गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय अटल जान सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। राज्य स्तर से आयोजित शिविरों का पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जायेगी।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तर पर जनसुनवाई, द्वितीय गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन होगा, जिसमें एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। अटल जन सेवा शिविर में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भाग लेकर समस्याओं, परिवेदनाओं का निराकरण करेंगे। शिविर के दिन राजकीय अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस में अटल जन सेवा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। शिविर में आने वाले परिवादियों के लिये बैठने, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *