भिनाय। स्थानीय पंचायत समिति स्थित वी.सी. कक्ष में सोमवार को राज्य सरकार की मंशानुरूप आम जन के अभियोग निराकरण हेतु “अटल जन सेवा शिविर का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया की अध्यक्षता में किया जायेगा।
विकास अधिकारी अर्जुन सिंह शेखावत ने बताया कि जिला कलक्टर लोकबंधु के दिशा-निर्देश अनुसार सोमवार को अटल जन सेवा शिविर प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होकर सांय 04.30 बजे तक अथवा एक भी प्रार्थी के उपस्थित रहने तक आयोजित किया जाकर अधिकांश परिवेदनाओं निस्तारण मौके पर ही किये जाने के प्रयास किये जाऐगें। शिविर में उपखण्ड क्षेत्र भिनाय के अधिनस्थ समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगें। विकास अधिकारी भिनाय क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं आमजन से सोमवार को प्रातः 10.00 बजे आयोजित होने वाले अटल जन सेवा शिविर में अपनी शिकायतों / परिवेदनाओं के निराकरण हेतु उपस्थित होने का आव्हान किया है।
अटल जन सेवा शिविर सोमवार को भिनाय में
ram