जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को रामगढ विधायक दिवंगत जुबेर खान के अलवर स्थित निवास पर जाकर श्रृद्धासुमन अर्पित की। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देकर उनका का ढांढ़स बंधाया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा साथ रहे।
उल्लेखनीय है कि रामगढ विधायक जुबेर खान का लम्बी बीमारी के पश्चात शनिवार 14 सितंबर को देहांत हो गया था। इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, राजेंद्र कसाणा सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं परिजन मौजूद रहें।



