दौसा। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने विधानसभा उप चुनाव-2024 के दौरान बैंक अधिकारियों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को प्रभावी व्यय मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को यहां कलक्टे्रट सभागार में प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आदर्श आचार संहिता की प्रभावी अनुपालना के लिए निर्देशित कर रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन एक लाख रुपए से अधिक लेन-देन वाले संदिग्ध खातों एवं दस लाख रुपए से अधिक लेन-देन वाले प्रत्येक बैंक खातों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर जानकारी निश्चित फॉर्मेट में जिला व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ को भिजवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वित्तीय लेन-देन में चुनाव के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरते, नगद आवागमन के लिए कैश वैन के साथ अथॉरिटी लेटर होना आवश्यक है, अन्यथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के चुनाव संबंधित खर्च के लिए स्वयं या अधिकृत एजेंट के साथ संयुक्त बैंक खाता होना आवश्यक है। इस बैंक खाते से उम्मीदवार द्वारा अपने चुनाव संबंधित सभी खर्च किए जाएंगे। उन्होंने प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आपसी समन्वय से संयुक्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि जिले में संदिग्ध वस्तुओं के आवागमन पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवर्तन एजेंसियों के द्वारा की गई कार्यवाहियों की रिपोर्ट निश्चित समय में भिजवाएं।
प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव संबंधित कार्य प्राथमिकता से करें। अधिकारी समयबद्ध कार्य करते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करें एवं चुनाव संबंधी आवश्यक सूचनाएं समय पर भिजवाएं।
बैठक में उपवन संरक्षक अजीत ऊचोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित्रा पारीक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूनिया, जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा सहित गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी, बैंक अधिकारी एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी एवं र्कामिक उपस्थित रहे।