चूरूः मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर की ओर से ऑलंपियाड कॉम्पिटिशन एग्जाम में असमां खानम के पास होने पर मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर में उन्हें सम्मानित किया गया। असमा खानम ने एग्जाम में ज़िला स्तर पर 56.02 व राज्य स्तर पर 50.21 अंक प्राप्त किए हैं। पिता करामत खान ने बताया कि असमा खानम नवज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू की अंग्रेजी माध्यम के कक्षा आठवीं में अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि असमा खानम डॉक्टर बनना चाहती है।
चूरू की असमा खानम सीकर में हुई सम्मानित
ram