बीकानेर। तीर्थम स्थित फ्लेम गैस ऐजेंसी के मैनेजर और कर्मचारी ने रसोई गैस सिलेण्डरों के रूपये दुगुने मांगे और मना करने पर युवक को बुरी तरह पीट डाला और उससे रूपये छीन लिये। पीडि़त ने इस घटना को लेकर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालगढ़ करणीनगर निवासी तेजसिहं पुत्र विरेन्द्र सिंह राजपूत ने सदर थाना पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत 9 दिसम्बर को मेरी भांजी की शादी समारोह के लिये मुझे रसोई गैस सिलेण्डरों की आवश्यकता होने पर तीर्थम स्थित फ्लेम गैस ऐजेंसी पर गया जहां कर्मचारी दलीपसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह से बातकर गैस सिलेण्डर देने को कहा तो उसने ऐजेंसी के मैनेजर स्वरूपसिंह से बात कर सिलेण्डर देने की हां भर ली। मैने चार सिलेण्डर ऐजेंसी के बाहर खड़ी टैक्सी से प्राप्त लिये और रूपये ऐजेंसी पर गया तो दलीप सिंह ने कहा कि हमारे मैनेजर ने कहा है रूपये दुगुने लगेगें। मैनें विरोध किया तो दिलीप सिंह हाथापाई पर उतर आया और धमकी देने लगा कि रूपये तो दुगुने ही लगेगें । विवाद बढऩे लगा तो मैं ऐजेंसी से बाहर आ गया। थोड़ी देर बाद मुझे ऐजेंसी में वापस बुलााय तो मैं चला गया। ऐजेंसी में दिलीप सिंह और स्वरूप सिंह ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरे से 22 हजार रूपये भी छीन लिये। मैंने शोर शराबा मचाया तो पड़ोस के दुकानदार रघुवीर सिंह और जितेन्द्र सिंह ने बीच बचाव कर मुझे छुड़वाया। पुलिस ने गैंस ऐजेंसी मैनेजर स्वरूप सिंह और कर्मचारी दिलीप सिंह के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गैस सिलेण्डरों के रूपये दुगुने मांगे,मना करने पर मारपीट कर छीन लिये रूपये
ram