पाकिस्तानियों से पूछ लेना ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत, लखनऊ में गरजे सीएम Yogi Adityanath

ram

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति का प्रदर्शन हुआ था। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को इसके बारे में पता नहीं है, तो उनसे पूछना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा। योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा, ‘ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है? आप लोगों ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत इसके पराक्रम की एक झलक देखी है। अगर नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तानियों पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *