पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आर्य समाज का ज्ञापन, प्रधानमंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

ram

बहरोड़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या की घटना के विरोध में महर्षि दयानंद योग धाम एवं आर्य समाज के युवा संगठन ‘सर्वदेशिक आर्य वीर दल’ बहरोड़ द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा को सौंपते हुए आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि आतंकी संगठन द्वारा धर्म पूछकर हिंदू होने के आधार पर की गई 28 लोगों की निर्मम हत्या न केवल मानवता के लिए कलंक है, बल्कि यह भारत के सहिष्णु सामाजिक ढांचे पर सीधा हमला है। इस वीभत्स कृत्य की घोर निंदा करते हुए संगठन ने मांग की कि भारत सरकार इस घटना को युद्धस्तर पर ले, और आतंकियों के साथ-साथ उनके संरक्षणदाताओं पर भी निर्दयतम कार्रवाई करे, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोहराई न जा सकें।
‘हिंदू बलिदानियों को नमन, उनके परिवारों के साथ खड़े हैं’

आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे पहलगाम में बलिदान हुए सभी हिंदू तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़े हैं। वक्ताओं ने इसे मानवता के इतिहास का काला अध्याय करार दिया।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे अनेक सामाजिक कार्यकर्ता

इस अवसर पर रामकृष्ण शास्त्री (प्रांतीय उपसंचालक, आर्य वीर दल राजस्थान), रामानंद आर्य, सुबेसिंह यादव, एडवोकेट वेदप्रिय आर्य, कृष्ण कुमार आर्य, विनोद कुमार यादव, अनिल यादव (प्रदेश अध्यक्ष, हिंदू सेना राजस्थान), संजय चौधरी, सोनू सैनी, रामचंद्र आर्य, डॉ. सत्यवीर आर्य, धनपत यादव, जसवंत सिंह आर्य सहित अनेक आर्य समाजी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *