पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधानसभा सीट में बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली विधानसभा की पहली सीट से वह सीधे 41 नंबर की सीट पर पहुंच गए। नव नियुक्त दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पहली सीट सौंपी गई है। आतिशी पहले सीट नंबर 19 पर थीं। केजरीवाल की सीट स्पीकर के ठीक सामने है। चुनावी राजनीति में उतरने के बाद से केजरीवाल लगातार सीएम पद पर बने हुए हैं। इसलिए विधानसभा में उनकी सीट नंबर एक थी। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब अरविंद केजरीवाल विधानसभा में सिर्फ विधायक रह गए हैं। इसलिए उनकी सीट बदल गई है।
सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और मुकेश अहलावत समेत दिल्ली के कई मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंत्री के अलावा दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की सीट भी बदल दी गई है। गुप्ता को पहले सीट नंबर 94 आवंटित किया गया था, अब उन्हें सीट नंबर 100 दिया गया है। पहले सीट नंबर आठ पर रहे सौरभ भारद्वाज को सदन में दूसरी सीट आवंटित की गई है। दिल्ली कैबिनेट में नए शामिल किए गए मंत्री मुकेश अहलावत को सीट नंबर 14 दी गई है। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीट नंबर 40 नंबर आवंटित की गई है।

CM की कुर्सी छोड़ते ही विधानसभा में बदली अरविंद केजरीवाल की सीट, अब 1 नहीं 41 नंबर पर बैठेंगे, जानें आतिशी को कौन सा मिला
ram