चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष राजस्थान दिवस को भव्यता के साथ साप्ताहिक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 30 मार्च को जिला स्तर पर इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
लोक संस्कृति की झलक दिखाएंगे कलाकार
विशेष आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों के लोक कलाकार अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि बारां जिले के कलाकार चकरी नृत्य एवं चरी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध तेरहताली नृत्य किया जाएगा, जबकि बूंदी जिले से कच्छी घोड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति होगी।
साथ ही, स्थानीय लोक कलाकार भवाई नृत्य, लंगा गायन और बहुरूपिया कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी राजस्थानी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक धरोहरों को नजदीक से देखने का भी अवसर मिलेगा। इस दिन फतह प्रकाश संग्रहालय में पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सकेंगे।


