खैरथल। अन्नपूर्णा रसोई भुडावाली पर ठाकुर दास शिक्षा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति परिण्डा बाधो कार्यक्रम के तहत रसोई क्षेत्र के पेंडों व अन्य स्थानों पर परिंडे लगाए व दाने पानी की व्यवस्था की गई। संगठन की संचालिका रामभूतेरी ने बताया कि गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, पक्षियों के लिए दाना-पानी ढूंढ पाना भी उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते। साथ ही शहरीकरण बढ़ने से पक्षियों की जीवनचर्या और मुश्किल हो गई है। उनके लिए बेहतर जरुरी खाद्य सामग्री एवं पानी को ढूंढ पाने में कठिनाई से जीवन संकट में पड़ जाता है। कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं। इसके लिए उन पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराया गया ताकि वे पानी की तलाश में दम ना तोड़ दें। समाज सेविका रामभूतेरी सैनी ने क विभिन्न संगठनों, आम नागरिकों तथासमाजसेवियों से आह्वान किया कि इसकी शुरूआत आप स्वयं भी कर सकते हैं, बस एक परिंडा लगा कर। इसके लिए आप अपनी कॉलोनी, घर, ऑफिस से व अन्य सार्वजिनक स्थानों पर परिंडे बांधकर पुनीत कार्य करें। इस अवसर पर समिति के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खैरथल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाने पानी की व्यवस्था की
ram


