बॉलीवुड का एक चलन रहा है कि जब भी किसी सेलेब्रिटी को अपने रिश्ते को जगजाहिर करना होता है तो वह अपने पार्टन के जन्मदिन पर या किसी खास दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट करके यह कह देने हैं कि दोनों का रिश्ता अब कंफर्म हैं। इसी तरह जब दोनों साथ साथ में अपनी तस्वीरें डालना बंद कर दे या पार्टनर के जन्मदिन पर किसी भी तरह की पोस्ट न शेयर करें तो ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगती हैं। ऐसा ही कुछ मलाइका और अर्जुन कपूर की जिंदगी में भी चल रहा हैं।
2018 में श्रीदेवी का दुखद निधन हो गया, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के दिलों में जो छाप छोड़ी है, वह आज भी कम नहीं हुई है। बॉलीवुड की पहली और सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार के रूप में जानी जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में तब अपनी जगह बनाई, जब हेमा मालिनी और रेखा जैसी अभिनेत्रियाँ अपने करियर के चरम पर थीं। श्रीदेवी ने 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया, जिनमें से ज़्यादातर फ़िल्में सुपरहिट रहीं। जहाँ एक ओर लोग श्रीदेवी की शख्सियत से वाकिफ़ हैं, वहीं उनके भाई-बहनों, ख़ासकर उनकी बहन श्रीलता के बारे में कम ही लोग जानते हैं।