क्या Armaan Malik और Sai Ketan Rao डबल इविक्शन में बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं?

ram

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अपने फिनाले के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 2 अगस्त को होगा। हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी बिग बॉस ओटीटी 3 के सेट पर नजर आए और फैंस शो में उनकी एंट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, शो के हालिया प्रोमो में मुनव्वर अपने सवालों से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का कंटेट बंद करते नजर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस ने फिनाले से पहले डबल इविक्शन करके दर्शकों को चौंका दिया है।

आइए जानते हैं घर से कौन-कौन हुआ बेघर-
बिग बॉस ओटीटी 3 डबल इविक्शन
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन, अरमान मलिक, लव कटारिया और सना मकबूल शामिल हैं। अब खबर आ रही है कि शो के आखिरी हफ्ते में बिग बॉस ने विशाल पांडे और शिवानी कुमार के दो एलिमिनेशन करके सबको चौंका दिया है। आपको बता दें कि पिछले एपिसोड में अरमान मलिक लवकेश कटारिया, सना मकबूल और साई केतन राव को आने वाले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करते नजर आए थे।

इन दो कंटेस्टेंट को होना पड़ा बेघर?
अब खबरों की मानें तो कम वोट मिलने की वजह से अरमान मलिक को घर से बेघर होना पड़ा है। हालांकि इसके बाद बिग बॉस ने एक और झटका दिया। आगे की खबरों की मानें तो अरमान के साथ साई केतन राव भी बेघर हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर फारूकी और प्रियंका चाहर चौधरी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में एंट्री की और अरमान और साई केतन के बेघर होने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *