अरांई। अरांई पावर हाऊस चोराहे स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे कालोनियों में बारिश के बाद गन्दा पानी जमा हो गया है जिससे रहने वाले वासिंदों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से बार बार नालियों को सफाई कराने की मांग करी परन्तु प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है जिससे वहां हालात खराब हो गये है। मानसून की पहली बारिश में अरांई की कालोनियों में जल जमाव की परेशानी हो गई है। मोहल्ले वासी अमर चन्द सैन्, रामधन चौघरी, जसवन्त मीणा, महावीर शर्मा, जीत नाथ कालबेलिया, रामदेव भदाला, दामोदर रेगर, रामदेव बैरवा, जगदीश बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत को बार बार बवगत कराने के बाद भी नालियां की सफाई नहीं कराई गई। जिससे पानी मोहल्ले की सडक पर बह रहा है। इसमें सीवरेज का पानी भी आ रहा है। वहीं मन्दिर जाने के दौरान श्रृद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। मौहल्ले की नालियों में कचरा अटा पडा है जिससे पानी बाहर बह रहा है। वहीं बारिश से अब पानी बढ गया है जिससे पैदल यात्रियों को चलना दुभर हो गया है।

अरांई : अरांई पेट्रोल पम्प के पीछे कालोनियां में भरा गंदा पानी, मोहल्ले वासियों ने बताया ग्राम पंचायत प्रशासन नहीं ले रहा सुध
ram


