153 गौशालाओं के लिए 28 करोड़ 64 लाख सहायता राशि का अनुमोदन

ram

चूरू। वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण माह अप्रेल, मई, जून व जुलाई 2024 (120 दिवस) के लिए 153 गौशालाओं की सहायता का अनुमोदन जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय गोपालन समिति चूरू की बैठक में किया गया है।

विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि कुल 199 गौशालाओं से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें जांच में सही पाये जाने पर 153 गौशालाओं की प्रशासिनक स्वीकृति जारी करने के लिए सहायता का अनुमोदन किया गया। 24 गौशालाओं द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं वीडियो सी.डी. जमा नहीं करवाये जाने पर उनकी सहायता स्थगित रखी गई है। 22 गौशालाओं की सहायता का अनुमोदन जांच के पश्चात् किया जाएगा।

गौशाला प्रभारी डॉ. निरंजन चिरानिया ने बताया कि गोपालन वेब बेस्ड पोर्टल से प्राप्त ऑनलाईन प्रस्तावों में 153 गौशालाओं के बड़े 54868 एवं छोटे-9601 कुल 64469 गौवंश के लिए 28 करोड़ 64 लाख 08 हजार 800 रुपये की सहायता का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू जिले की गौशालाओं को आदर्श गौशालाओं के रूप में विकसित करने तथा प्रत्येक गौशाला में सही प्रकार रिकॉर्ड व गौवंश का उचित संधारण एवं आत्मनिर्भर गौशाला बनाने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर, कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल,कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदेव सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *