जालोर। मानसून वर्ष 2024 में अत्यधिक वर्षा के कारण राज्य आपदा मोचन निधि से जालोर व सांचौर खण्ड की 196 क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 468.92 लाख व जालोर खण्ड के 27 क्षतिग्रस्त पुलियों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 16.20 लाख रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
प्रशासनिक स्वीकृति के तहत सा.नि.वि. खण्ड जालोर के अंतर्गत जालोर तहसील की 48, आहोर तहसील की 40 व भाद्राजून तहसील की 24 क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 2 करोड़ 95 लाख 58 हजार रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार सा.नि.वि. खण्ड सांचौर के अतंर्गत रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र की 84 क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 1 करोड़ 73 लाख 34 हजार रूपए स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार सा.नि.वि. खण्ड जालोर के अंतर्गत जालोर तहसील में 15, आहोर तहसील में 9 व भाद्राजून तहसील में 3 क्षतिग्रस्त पुलियों के तात्कालिक मरम्मत के लिए 16 लाख 20 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जालोर व सांचौर खण्ड में 196 सड़कों व 27 क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत के लिए स्वीकृति जारी
ram