चूरू। स्वामी विवेकानंद जयंती पर जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में रविवार को राज्य के 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस दौरान नवनियुक्त कर्मयोगियों से संवाद किया और उन्हें बधाई, शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लगभग 31 हजार करोड़ रुपए लागत के 76 हजार से अधिक कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान चूरू जिला मुख्यालय स्थित मातु कमला गोइन्का टाऊन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अतिथियों ने नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्त पत्र तथा वेलकम किट प्रदान किए। मुख्यमंत्री शर्मा ने जिले के 13 कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण तथा 105 कार्यों का शिलान्यास किया। जिले के 244 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपने संकल्प के मुताबिक युवाओं को नौकरी देकर उनके सपने साकार कर रही है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए नीतिगत निर्णय लिए गए हैं। वर्षभर की भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कृत-संकल्प है। इस संकल्प के साथ हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे हैं। बजट घोषणाओं का समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि स्वामीजी ने कहा था कि इक्कीसवीं सदी भारत की होगी। उन्होंने स्वामीजी को उद्धृत करते हुए युवाओं से कहा कि शक्ति आपके अंदर है। उसे महसूस करो। यदि आपके भीतर दृढ़ विश्वास है तो फिर आप जो बनना चाहते हैं, बनकर रहेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्मिक विभाग के शासन सचिव डॉ कृष्णाकांत पाठक ने आभार जताया।
इस दौरान चूरू जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी घोषणा के अनुसार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाए हैं। उन्होंने चूरू में बजट घोषणा अंतर्गत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पहले ही बजट में चूरू के लिए जो घोषणाएं कीं, उनके क्रियान्वयन से जिला विकास की रफ्तार पकड़ रहा है। कृषि महाविद्यालय के लिए 110 बीघा भूमि आवंटित की गई है। आरओबी, आयूबी, जीएसएस, रिंग रोड़ सहित समस्त कार्य होने से चूरू विकास की ओर उन्मुख होगा।
चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और चूरू जिले में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग को मजबूत करने का काम कर रही है।
विशिष्ट अतिथि बसंत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो स्वप्न देखा है, उसे साकार करने की दिशा में राजस्थान सरकार दूरदर्शिता के साथ काम कर रही है। नोडल अधिकारी कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने आभार जताया। कार्यक्रम में जिले में नवनियुक्त टीआरए, सीएचओ, जूनियर अकाउंटेंट, अध्यापक आदि को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, चंद्रप्रकाश शर्मा, सहायक निदेशक (रोजगार) वर्षा जानू, जेडी (आईटी) नरेश टुहानिया, एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, एसई पीएचईडी रमेश राठी, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ संतोष महर्षि, एसई डिस्कॉम आरपी वर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी चैतन्य परिहार, एक्सईएन अनिल पूनिया, विक्रम गुर्जर, खेल प्रशिक्षक सीताराम, डॉ वेदप्रकाश, एटीओ रामस्वरूप शर्मा, महेंद्र शर्मा, अमर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।