चूरू। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2025 अन्तर्गत 15 मई,2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है। एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बजट घोषणा के माध्यम से चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग युवाओं को संबल प्रदान करने की दृष्टि से स्कूटी वितरण की घोषणा की गई है। योजना अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ ऎसे विशेष योग्यजन जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत है तथा रोजगार करने वाले युवा हैं, उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 2500 विशेष योग्यजनों को निःशुल्क स्कूटी वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2025 अन्तर्गत इच्छुक पात्र विशेष योग्यजन 15 मई, 2025 तक ऑनलाईन आवेदन अपनी एसएसओ आईडी पर उपलब्ध एसजेएमएस डीएसएपी के माध्यम से कर सकते हैं। योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन हेतु अध्ययनरत प्रमाण पत्र/रोजगार मे लगे होने का प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो, आधार, जनआधार, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन पीपीओ, जन्म प्रमाण पत्र/कक्षा-10 की अंकतालिका, गत 08 वर्षों में आवेदक द्वारा भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनान्तर्गत मोटराईज्ड ट्राई साईकिल/स्कूटी वाहन प्राप्त नहीं किए जाने का शपथ पत्र व ड्राईविंग लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2025 के आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन है। ऑफलाईन आवेदन किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। इच्छुक पात्र विशेष योग्यजन निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित जानकारी एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।