बालोतरा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्ष की इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने बताया इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष है। इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थी को इंटर्नशिप के दौरान 12 माह के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए की वृतिका देय होगी तथा एक मुश्त 6000 रुपए दिए जाते है। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर 12 मार्च तक करें आवेदन
ram


